देहरादून, 29 सितम्बर 2025 — शिक्षा के डिजिटल युग में नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एससीईआरटी उत्तराखण्ड ने अपनी नवीनतम ई-मैगज़ीन का शुभारंभ किया, जिसका लोकार्पण रविनाथ रमन, आईएएस, सचिव, शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा किया गया।
यह ई-मैगज़ीन शिक्षकों, प्रशिक्षकों, शोधकर्ताओं, छात्र–छात्राओं और शिक्षा से जुड़े सभी व्यक्तियों को एक साझा मंच प्रदान करती है, जहाँ वे अपने विचारों, प्रयोगों और नवाचारी कार्यों को प्रस्तुत कर सकते हैं। इसका उद्देश्य शिक्षण–अधिगम को और अधिक प्रभावी बनाना है।
इस अंक में रोजगारपरक शिक्षा, संसाधन विकास और नैतिक मूल्यों जैसे विषयों पर लेख प्रकाशित किए गए हैं। प्रकाशन में सहयोग देने वाली टीम को विशेष धन्यवाद देते हुए एससीईआरटी ने आशा व्यक्त की है कि यह ई-मैगज़ीन सभी पाठकों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी।
